फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने निगम मुख्यालय पर संपत्ति कर, पानी व सीवरेज को लेकर क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों की बैठक ली तथा बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा वर्तमान में जारी संपत्ति कर व ब्याज माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी, प्रशासनिक अधिकारी केके गोयल, आईटी सैल के कार्यकारी अभियन्ता विजय ढाका, एनआईटी जोन-1 के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी विजय सिंह, जोन-2 के महेन्द्र सिंह,बल्लबगढ़ जोन के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी अनिल रखेजा और ओल्ड जोन से विशाल कौशिक और श्री प्रेम प्रकाश भी उपस्थित थे। निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि 23 फरवरी 2017 को नगर निगम को इस योजना से एक करोड़ 40 लाख रूपये की रिकवरी मिली है। इस प्रकार फरवरी महीने में निगम को कुल 6 करोड़ 84 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों को संपत्ति कर के डाटा को शीघ्र से शीघ्र कंप्यूटराईज्ड कराने के लिए आई टी सैल के साथ समन्वय बनाये रखने के भी आदेश दिए।निगमायुक्त ने बैठक में तीनों जोन एनआईटी, बल्लबगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी छुटटी के दिनों में भी वह तीनों जोनों के कार्यालय खुले रखेंगे ताकि अधिक से अधिक बकायादार इस छूट योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी कराधान अधिकारियों को यह भी कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सभी संपत्ति करदाताओं को कैशलैश ट्रांसजेक्शन के माध्यम से कर भुगतान करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि कैशलैस ट्रंासजेक्शन पर सरकार द्वारा 1 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। निगमायुक्त द्वारा बताया गया कि सेक्टर-12 स्थित हुडा कान्वेंशन हॉल में 28 फरवरी को आयोजित होने वाले डिजी धन मेला में नगर निगम फरीदाबाद की ओर से संपत्ति, पानी व सीवरेज कर के भुगतान व जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए वसूली जाने वाली फीस को कैशलैस रूप में प्राप्त करने के लिए स्टॉल लगाई जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस डीजी मेला व तीनों जोनों के क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने करों का भुगतान कैशलैस माध्यम से करें।