फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से आने वाले दिनों में पृथला क्षेत्र में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा और चुनावों से पूर्व किसी भी गांव में विकास की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी और सभी गांवों में लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक श्री शर्मा आज क्षेत्र के गांव कैली, शाहपुर कलां (भट्टपुरा), जुन्हेडा व नरियाला में विकास कार्यो का उद्घाटन एवं नए कार्यो की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इन गांवों में विधायक श्री शर्मा के गांवों के बुजुर्गो से नारियत फुड़वाकर विकास कार्यो की शुरुआत की वहीं ग्रामीणों ने भी विधायक पं. टेकचंद शर्मा का गांव की मौजिज सरदारी की ओर से सम्मान रुपी पगड़ी बांधी व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक टेकचंद शर्मा ने जहां ७६ लाख के विकास कार्यो की शुरुआत की वहीं गांव कैली में ग्रामीणों द्वारा रखे गए मांगपत्र में अंकित मांगों को छह माह के अंदर पूरा किए जाने का आश्वासन दिया तथा शाहपुर कलां (भट्टपुरा) में विकास कार्यो हेतु शीघ्र धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। विधायक ने गांव जुन्हेडा में ४० लाख की राशि तथा गांव नरियाला में ५० लाख की राशि तथा एक वर्ष के अन्दर-अंदर एक करोड की विकास राशि उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुनाव के दौरान जो विकास के वायदे किए थे, उन वायदों को उन्होंने तीन वर्षो के दौरान उन्होंने पूरा करने का भरसक प्रयास किया है। क्षेत्र के सभी गांवों में समान विकास कराने के साथ-साथ लोगों को बिजली, पानी व सडक़ें जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से हरसंभव प्रयत्न किया है। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनके परिवार का हिस्सा है और इस क्षेत्र की उन्होंने एक लायक बेटे की तरह सेवा की है और आने वाले समय में भी वह अपने इस दायित्व का निर्वाह बखूबी करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी वैरभाव भुलाकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में अपना सहयोग दें और कहीं भी गुणवत्ता में कोई कमी नजर आए तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें ताकि गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके वहीं उन्होंने युवाओं से कहा कि वह प्रतिदिन दो-तीन घण्टे का श्रमदान करके गांव व क्षेत्र की सफाई में अपना सहयोग देकर पृथला क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, जिला पार्षद अवतार सारंग, कनिष्क अभियंता संजय, जगपाल व कुंवरपाल, चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह हुडा, सागर सरपंच, राजेश सरपंच, रमेश सरपंच, योगेश सरपंच, निसार सरंपच, कन्हैया लाल, हाजी इमरात, जुली कौशिक, दुर्गेश भारद्वाज, पं. भरती, राजेश भारद्वाज, कृष्ण पं., राहुल सरपंच, मनोज सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।