फरीदाबाद। फरीदाबाद 89 से भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ताने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें हर धर्मजाति समुदाय को न केबल एक समान माना जात है बल्कि हर किसी के प्रति श्रद्धा भावभी रहता है। भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को लडवाने का नहीं बल्किआपसी प्रेम प्यार बढाने वाली पार्टी है। श्री गुप्ता आज यहां सेक्टर नौ वसेक्टर 11 के गुरुद्वारे में उपस्थित संगत को सम्बोधित कर रहे थे। इसमौके पर नरेन्द्र गुप्ता को भेट दे कर पंच प्यारों ने जीत का आर्शीवाददिया तथा उपस्थित विशाल जनसमूह ने हाथ उठा कर एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता कोअपने समर्थन की घोषणा की। इस मौके पर सरदार देवेन्द्र ङ्क्षसह प्रधान सेक्टर9 गुुरुद्वारा, सरदार गुरजीत सिंह , सरदार सुरजीत सिंह, सरदार भूपेन्द्रङ्क्षसह, शेर सिंह, कुलवीर सिंह, जी एस पुरी, भल्लाजी, उप्पल जी, वेद प्रकाशकथूरिया, एम एल चावला,वासेदव अरोडा,सरदार जीत ङ्क्षसह प्रधान सेक्टर 11गुुरुद्वारा, सरदार खुराना, सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, सरदार डिम्पलखालसा, सरदार गोल्डी खालसा, सरदार गुरचरण सिंह, सुरेश कुमार प्रमुखरुप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र गुप्ता ने सेक्टर सात ए,सेक्टर नौ, सेक्टर आठ में पुलिस चौकी साथ लगती बस्ती, सेक्टर आठ कीहुडा मार्केट, गांव सिही, दौलताबाद सेक्टर 16 तथा सेक्टर 87 में एस आर एसरॉयल्स हिल्स में घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील की। आजफरीदाबाद के तीन उद्योगों सिवालिक, वोनी पॉलीमर तथा कल्पना के पांचहजार से अधिक मजदूरों ने भाजपा की सदस्यता ले कर घर-घर जाकररभारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने का प्रण लिया। इस मौके पर उपस्थितअपने कर्मचारी साथियों को सम्बोधित करते हुए इन कम्पनियों केकर्मचारी नेताओं ने कहा कि उनका यह फैसला भाजपा द्वारा नरेन्द्र गुप्ताको विधानसभा 89 से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लिया गया है, क्योंकि वहनरेन्द्र गुप्ता को अपना ऐसा भाई मानते हैं जिसने एक मकैनिक से अपना जीवनशुुरु किया और आज इस मुकाम पर है इस कारण कर्मचारी उनको अपनासाथी मानते हैं और यही कारण है कि आज फरीदाबाद का हर मजदूर वकर्मचारी अपने साथी नरेन्द्र गुप्ता के साथ हैं। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता नेसभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजप ने नरेन्द्र गुप्ताको टिकट देकर हर मेहनतकस कासम्मान देने का काम किया है तथा आपके समर्थन से मुझे आज जो बल मिला हैउसके लिए मैं हमेशा अपने कर्मचारी व मजदूर साथियों का ऋणी रहुंगा। इसमौके पर उनके साथ उद्योपति के के जैन, संजय गुलाटी, राज भाटिया, के केशर्मा, के एल शर्मा, डी के शर्मा, नरेन्द्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल भी प्रमुख रुपसे उपस्थित थे। इसी प्रकार से आज गांव अजरौंदा की पूरीसरदारी ने नरेन्द्र गुप्ता को अपने एक तरफा समर्थन की घोषणा की, गांव कीसरदारी ने पगडी बांध कर नरेन्द्र गुप्ता को जीत का आर्शीवाद देते हुएकहा कि इस क्षेत्र का विकास भाजपा ही कर सकती है। इस मौके पर नरेन्द्रगुप्ता ने कहा कि वह सिर पर बांधी गई इस पगडी का महत्व समझते हैं तथाआपकी ताकत का मैं पूरा प्रयोग इस क्षेत्र के विकास में करुंगा। उन्होंनेकहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निवटारा ही उनकी प्राथमिकता है।