फरीदाबाद। एनआईटी फरीदाबाद के कोतवाली थाना प्रभारी वेदप्रकाश ने एरिया के व्यपारियो के सहयोग से कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, छेडछाड इत्यादि वारदातों को रोकने के लिए गुरूद्वारा, मन्दिर, टैक्सी स्टैंन्ड, स्कूल, पैट्रोल पम्प, बस स्टैन्ड, होटल, मैन मर्किट, टाऊन 1/2 का चौक, हार्डवेयर चौक व बाटा चौक पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये। जिनका थाना कोतवाली, पुलिस चौकी टाऊन न0 2 व सेवा समिति के दफ्तर में अलग-अलग कन्ट्रोल रूम बनाये गये है। यह कैमरे इंटरनेट के जरिये कनैक्ट किये गए है। जिसे एक खास वैवसाईट को खोलने पर कोई भी आम नागरिक अपने मोबाइल पर लाइव देख सकता है। पुलिस कमिश्नर डा0 हनीफ कुरैशी ने थाना कोतवाली में स्थित कंट्रोल रूम का रिबन काटकर उद्धघाटन किया और इस मौके पर व्यापर एकता मंच के अध्यक्ष अजय नौनिहाल ने पुलिस आयुक्त को फुलों का गुलदस्ता व शाल भेट कर उनका स्वागत किया और बताया कि इसी प्रकार जल्द ही एरिया के अन्य हिस्सों में भी कैमरे लगाए जायंगे। व्यपारी मंडल व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पुलिस आयुक्त ने कहा कि अब तक जिला फरीदाबाद मे व्यापारियों, आर.डब्लयू.ए. व समाजिक संस्थाओं के सहयोग से करीब 25 हजार सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये जा चुके है। शुरुआत में मार्कीट और चौराहों का एरिया कवर करते हुये हाई क्वालिटी के कमैरे लगाये गये है। बनाये गये कन्ट्रोल रूम में कमैरों की रिकॉर्डिंग भी सेव होती रहेगी। उन्होंने कहा की आज के दौर में सी.सी.टी.वी. कैमरे अपराध को कम करने में सहायक सिद्ध हो रहे है। कैमरों को सही जगह पर लगाया जाए ताकि सभी गतिविधियां साफ दिख सकें। उन्होंने कहा की शहर के अन्य क्षेत्रो में भी आरडब्ल्यूऐ या अन्य संस्थाओं मिलकर वह प्रयास करेंगे ताकि इसी तर्ज पर वहां भी यह कैमरे लगाये जा सके। उन्होंने जिले के लोगो से अपील कि जिले के अन्य क्षेत्रो में भी लोग इसी तर्ज पर पुलिस के सहयोग से सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए ताकी अपराधों में कमी आ सके।