फरीदाबाद! लोक सभा चुनाव के मध्य नजर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के सुपुत्र चौधरी विजय प्रताप के साथ चिमनी भाई धर्मशाला स्थित तिकोना पार्क मे लोगों द्वारा चाय पर चर्चा करते हुए समर्थन का आश्वासन दिया. इस अवसर पर उनका बुके देकर स्वागत किया गया! जनता द्वारा समर्थन दिए जाने से गदगद हुए चौधरी विजय प्रताप ने कांग्रेस पार्टी के उन सभी कार्यो की समीक्षा की जिनके चलते फरीदाबाद मे विकास कार्य को नया आयाम दिया गया..
श्री प्रताप ने बीजेपी की कार्य शैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास कार्य केवल मात्र एक छलावा है.
जमीनी स्तर पर कई भी कोई विकास नहीं दिखाई देता है.. बीजेपी तो उस कार्य को भी आगे नहीं बढ़ा पाई जिनकी आधारशिला काँग्रेस शासन काल मे रखी गई थी.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार यदि वो काँग्रेस प्रत्याशी चौधरी महेंद्र प्रताप को जीता कर लोकसभा भेजने मे सहयोग करते हैं तो जनता के विश्वास को टूटने नहीं देगे इतना ही नहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि जल्दी हरियाणा मे काँग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
लोकसभा प्रत्याशी सुपुत्र विजय प्रताप ने नगर निगम घोटाले की चर्चा करते हुए बताया कि नगर निगम मे लगभग 5000 हज़ार करोड़ का घोटाला किया गया था..
जब बात आम हो गई तो घोटाले को छिपाने के लिए सिर्फ़ 250 करोड़ के घोटाले को लेकर कानूनी कार्रवाई कर इतिश्री कर ली गई.
चाय पर चर्चा के बाद श्री प्रताप ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया गया!