फरीदाबाद(standard news on line news portal/manoj bhardwaj).. देश मे दिन प्रतिदिन बढ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतो के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिसकी अगुवाई कांग्रेस कमेटी लीगल सैल हरियाणा एवं फरिदाबाद कमेटी के पदाधिकारियों दा्रा किया गया पृदेस सचिव सुशील रावत व चेयरमैन अनुज शर्मा एडवोकेट ने की . इस प्रदर्शन मे भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और जिला उपायुक्त को पेट्रोल व डीजल की कीमतो को कम करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौपा. इस मौके पर सुशील रावत एवं अनुज शर्मा ने कहा कि हमारे देश की अर्थ व्यवस्था सबसे ज्यादा सीधे तौर पर व्यापारी और किसान पर निर्भर करती है.लेकिन इस भाजपा सरकार ने पहले जीएसटी जैसे गब्बर सिंह टैक्स लगाकर व्यापारियो को तोडने का काम किया और अब लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ रही कीमतो का नुकसान आम जनता के साथ साथ सबसे ज्यादा देश के किसान को हो रहा है उसका मुख्य कारण ये है कि खेती बाडी मे प्रयोग होने वाले वाहन व उपकरण मे पेट्रोल और डीजल का ही प्रयोग होता है जिससे देश का व्यापारी और किसान दोनो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है इसके अलावा अनुज शर्मा ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा को वोट देकर अपनी सबसे बडी भूल मान रही है लेकिन अब जनता मन बना चुकी है कि आगामी चुनावो मे भाजपा को वोट न देकर सत्ता की चाबी कांग्रेस पार्टी के हाथ मे देनी है जिसने देश को न केवल विकास की राह दिखाई बल्कि देश का सौन्दर्यीकरण किया .अनुज शर्मा ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार घोटालो की सरकार है पहले नोटबंदी करके बडा घोटाला किया और अब राफेल डील मे महाघोटाला किया है जिससे देश के सरकारी खजाने को 41,205 करोड रुपये का चूना लगा है, इन लोगो द्वारा अपनी जेब भरने के लिए देश को कर्ज तले दबाया जा रहा है जहाँ एक तरफ डॉ अशोक तंवर जी साईकल यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश मे घूमकर जनता को भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियो और घोटालो के बारे बता रहे है वही दुसरी ओर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर अभियान के तहत लोगो के घर जाकर जनता को जागरुक करने का काम कर रहे है , ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से राफेल महाघोटाले पर तत्काल हस्तक्षेप तथा प्रधानमन्त्री एव अन्य सरकारी व निजी व्यक्तियो की राफेल घोटाले मे जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की मांग की है