फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा है कि परमात्मा की भक्ति से मनुष्य को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है, इसलिए हमें दैनिक कार्याे में से परमात्मा की अराधना के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए। श्री नागर तिगांव स्थित कुराली मोड पर चल रही श्री शिवपुराण कथा में महंत राधेश्याम व्यास से आर्शीवाद लेने के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। राजेश नागर ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में आहुति देने से मनुष्य को जहां सुख की अनुभूति होती है वहीं उसके शारीरिक विकार भी दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि परमात्मा से प्रीत अवश्य लगानी चाहिए क्योंकि इस संसार में बिना परमात्मा की मर्जी के पत्ता तक नहीं हिलता। श्री नागर ने श्री शिवपुराण कथा के आयोजन करने पर आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का अधिक से अधिक आयोजन होना चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजन से समाज में समृद्धि एवं शांति कायम होती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने अंदर के बुरे विचारों को त्यागकर अच्छे विचार अपनाए और समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर महंत राधेश्याम व्यास व कथा आयोजकों ने श्री नागर को भगवान शिव की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश वर्मा, राजेश अधाना, राजेन्द्र बिंदल, नगेन्द्र उर्फ गिन्नी, आरके वर्मा, पंडित शशिकांत शर्मा, गौरव शर्मा, राहुल देव शर्मा, पप्पी नागर, राकेश गर्ग, अमन नागर, गजेश अधाना, नंबरदार महकसिंह अधाना, भगवत मित्तल, ज्ञानचन्द्र मित्तल, बिजेन्द्र गर्ग के अलावा हजारों की संख्या में महिला,पुरूष,बुर्जुग व बच्चें उपस्थित थे।