फरीदाबाद । दूसरी रविंदर फागना संडे क्रिकेट लीग का मैच एनएच.2 स्थित विक्ट्री क्लब मैदान पर खेला गया एरविंदर फागना संडे क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रावल क्रिकेट अकादमी ने विक्ट्री क्रिकेट क्लब को 3 रन से हराया इस मैच का उदघाटन आयुष हैल्थ – एजुकेशनल सोसाइटी के चैयरमैन वीर ममता चौहान और क्सपोलर ऑटोमोटिव के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक धीमान ने किया प् और रेलवे रणजी खिलाडी महेश रावत ने अरुण चपराना को मैन ऑफ द मैच दिया प् इस मोके पर रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के अध्य्क्ष सतीश फागना ने बताया कि यह मैच 30 .30 ओवर का था एविक्ट्री क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया एरावल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29ण्1 ओवर में 10 विकेट पर 211 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 59 गेंदों पर 67 रन एआकाश अंतिल ने 20 गेंदों पर 38 रन एराहुल दलाल ने 26 गेंदों पर 36 रन और अंकित सिंह ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए प् विक्ट्री क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए दिनेश यादव ने 5ण्1 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए एअजित चंदीला ने 6 ओवर में 45 देकर 2 विकेट लिए और कुलदीप दीवान ने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए और संजीव शर्मा और अजय ने 1.1 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्ट्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 29ण्5 ओवर मैं 10 विकेट पर 208 रन बना कर आउट हो गई प् टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव चितकारा ने 35 गेंदों पर 81 रन ए धर्मेंद्र फागना ने 34 गेंदों पर 29 रन एअंकित फागना ने 30 गेंदों पर 28 रन बनाए एरावल क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बलारा ने 6 ओवर मैं 34 रन देकर 3 विकेट लिए एअरुण चपराना ने 6 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए एआकाश अंतिल एसनी सिंह और राजेश भघेल ने 1.1 विकेट लिए प् इस मोके पर विक्ट्री क्लब के महेंद्र भाटिया एचंद्र जय सिंह एपूर्व रणजी खिलाडी पंकज ठाकुरएरेलवे रणजी खिलाडी विक्रम धारीवाल एमिर्नाल सैनीएअमित मालिक उपस्थित थे ।