फरीदाबाद। अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद ने लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला का जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल के नेतृत्व में एनएच-2 स्थित ताऊ देवीलाल वृद्धाआश्रम पहुंचे और वह वृद्ध-वृद्धाओं को फल वितरित किये एवं उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल ने कहाकि अग्रवाल वैश्य समाज सदैव समाजसेवा में मुख्य भूमिका निभाता है। आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज के दिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाल जी का जन्मदिन है। उनके नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज सभी विधानसभा क्षेत्रों में सफल रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अग्रवाल वैश्य समाज का अपना अलग ही वजूद है। संजय जिंदल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का मुख्य ध्येय समाज को आगे बढ़ाना सहित समाजहित के कार्यो को करना। उन्होंने कहा कि समाज में फैले भ्रष्टाचार को दूर भगाना एवं अमन व शान्ति कायम करना समाज का पहला ध्येय है। जिंदल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाल का एक ही आदेश है कि समाज को आगे बढ़ाओ और समाज के प्रत्येक परिवार के सुख दुख में भागीदार बनो। इसी अवसर पर बल्लभगढ अग्रवाल वैश्य समाज की युवा ईकाई ने भी पौधारोपण कर प्रदेश अध्यक्ष श्री बुवानीवाला का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य रूप से महासचिव राकेश गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, जितेन्द्र मंगला युवा प्रदेश संगठन सचिव, आशीष गोयल जिला उपाध्यक्ष छात्र संगठन, एडवोकेट लक्ष्मी सिंगला युवा समाजसेवी, लक्ष्य जिंदल, डा. आर के गोयल, प्रेमचंद गर्ग, आर के भाटिया, चतर सिह,रविन्द्र सिह सहित बल्लभगढ से अजय मित्तल, ललित बंसल, नीरज गोयल,विनोद बंसल, विनीत बंसल जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।