फरीदाबाद /-सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद (भूपानी) में उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक मात्र आवासीय विद्यालय ३७ एकड़ में फैला हुआ है जो कि अत्यंत हरियाली से भरपूर एवं प्रदूषण रहित वातावरण में स्थित है । पिछले १९ सालों से हज़ारों पेड़ पौधे यहाँ के मनमोहक एवं पवित्र वातावरण में उपजे हैं जिन्होंने ठंडी छाया देते हुए अपनी अदभुत छठ्ठा बिखेरते हुए देखने वालों को सदैव ही आकर्षित किया है । कुदरत की अति सुन्दर कृति यह पेड़ पौधे अपनी परोपकारी वृति में रहते हुए भी हमें हमारी जीवनदायिनी शक्ति (ऑ1सीजन ) प्रदान करते है ताकि हम जीवित रह सकें ।1या हम यह सब भूल गए हैं ?तो आओ हम सब मिलकर हमे जीवित रखने वाले पेड़ पौधो को अपनी आखिरी साँस तक प्यार करने का प्रण लें । यद्दापि हमारे यहाँ और अधिक पेड़ पौधे लगाने का यथोचित स्थान नहीं है फिर भी हमने चिकित्सीय एवं हर्बल पौधों का एक सुंदर बग़ीचा बनाया है, जिसमे आज जीव विज्ञानं के विद्यार्थियों ने कुछ औषधीय पौधे जैसे पत्थरचट्टा(ब्रायोफिलम), पुदीना, हिना, मैथी, गिलोय, धृतकुमारी, तुलसी, अश्वगंधा, अदरक, कड़ीपत्ता,नींबू,अपराजिता,अजवायन इत्यादि पौधों को यह कहते हुए लगाया कि हम भी इनकी जड़ों की तरह स्वंय को आंतरिक रूप से मजबूत कर इकट्ट्ठे रह सकें ।इस तरह विद्यार्थियों ने इन पौधों की रक्षा करने का प्रण लिया ।