फरीदाबाद। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 161वें स्थापना दिवस के अवसर पर गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल तिगांव में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने शिरकत करके पौधारोपण किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राजेश नागर ने कहा कि आज के आधुनिक में पर्यावरण निरंतर प्रदूषित होता जा रहा है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाकर पर्यावरण के बिगडते संतुलन को सही बनाए सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उस पौधे की तब तक देखभाल करनी चाहिए, जब तक वह पेड़ न बन जाए और अगर सभी मनुष्य इसी संकल्प को लेकर कार्य करते रहेंगे तो वातावरण सदैव शुद्ध रहेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम में आने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तिगांव की ब्रांच मैनेजर गीता कालरा ने श्री नागर का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधे की वह पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल आशा गिरधर, मास्टर गजराज नागर, मास्टर रतिचंद नागर, हरिचंद नागर, सुरजीत अधाना, राकेश गर्ग, पवन अग्रवाल, राजेंद्र नागर, सुखपाल नागर, राजेंद्र मित्तल, सुरेश प्रधान अग्रवाल सभा तिगांव, लालसिंह, महावीर, सरदा, प्रकाश चंद, पूनम शास्त्री, गीता, हेमा सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे।