फरीदाबाद। नगर निगम पीले पंजे द्वारा बुधवार को सुबह जमकर तोडफोड की गई। सैक्टर 37 स्थित 12/2 में बनाई गई आधा दर्जन ईमारतों पर बुलडोजर चला दिए गए। इनमें से कुछ ईमारतों पर अदालत से स्टे भी है। जिन दुकानों पर स्टे है उन्हे छोडकर बाकी सभी को तोड दिया गया। बताया जा रहा है कि साथ ही पूर्व मंत्री के स्वामित्व वाली जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को भी तोड दिया गया। जानकारी मिली है कि इस प्लाट पर इस इंड्रस्टीयल प्लाट पर अवैध रूप से प्लाट काटे गए थे तथा बाद में अवैध रूप से सब डिवीजन कर उसे टुक्ड़ों में बेच दिया गया था। मालूम हो कि इससे पूर्व भी एक बार इस प्लाट में बनाए गए निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी भी की गई थी परन्तु इसमें कोर्ट का स्टे ले लिया गया था। उसकी वजह से तोडफोड को अंजाम नही दिया जा सका। यह भी पता चला है कि हालफिलहाल में इस प्लाट में अवैध सब डिविजन एवं अवैध निर्माण का मुद्दा मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा में भी गुंजा था। साथ ही समाचार पत्रों में भी यह मुद्दा चर्चित रहा। बाद में जिला उपायुक्त एंव नगर निगम के कार्यकारी आयुक्त समीरपाल सरो के समक्ष प्लाट के संर्दभ में यह बात पहुची उसके बाद उन्होने इस मामले का संज्ञान ले कर बुधवार को तोडफोड की कार्रवाही का अमलीजामा पहना दिया। इस मौके पर एसडीएम प्रताप सिंह, नगर निगम के तीनों ज्वाइंट कमिशनर एसडीओ पदमभूषण, पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के तोडफ़ोड़ विभाग का पूरा दस्ता उपलब्ध था।