फरीदाबाद। नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद की कॉग्रेस सरकार में अधिग्रहित हुईघ्किसानो की जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए नहर पार के सैकडो किसानो ने आज जिला उपायुक्त समीरपाल सारो को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन नहर पार किसान संघर्ष समिति ग्रैटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट के नेतृत्व में सौपा नहरपार सैक्टर-75 व 80 के पांच गांवों की सैक्शन -4 कुल 650 एकड जमीन पर लगाया गया था लेकिन कांग्रेसी सरकार ने बिल्डरों के साथ मिलीभगत करके कुल 342 एकड जमीन का अवार्ड दिनांक 24$04$2009 को किया गया था एंव अवार्ड के बाद भी लगभक 70 एकड जमीन बहुत मोटे मुनाफे पर प्राईवेट बिल्डरों को रिलीज कर दी गई जो कि किसानों के साथ सरासर धोखाधडी है। इन पांच गांवों की जमीन का अधिग्रहण किसानों की बिना मर्जी के कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था और आज तक अधिग्रहित जमीन का मामला सुलझाया नहीं गया है जिससे किसान आज भी परेशान है। 9 वर्ष पूर्व कुल 19 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था जिसमें 14 गांवों की जमीन का मुआवजा सरकार ने मास्टर रोड के लिए मु0 80,00,000/- रूपये प्रति एकड की दर से तय किया था जबकि 5 गांवों की अधिग्रहित 342 एकड जमीन का मुआवजा 16,00,000/- रूपये प्रति एकड की दर से सुनाया गया था। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमन्त्री से कई बार मुलाकात के बाद भी इस नहरपार की अधिग्रहित जमीन का कोई हल नहीं निकाला गया। सैक्टर-75 व 80 के 5 गांवों की जमीन आज भी किसानों के पास है और आज तक इस जमीन का कोई भी मुआवजा नहरपार के किसानों ने नहीं उठाया है और ना ही सरकार को आज तक कब्जा दिया है। जहां तहां पडी हुई टुकडों में जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता इसलिए सभी किसान इस जमीन को अधिग्रहण से मुक्त होने की मांग करते है। हरियाणा सरकार द्वारा 22$05$2015 को नोटिफिकेशन करके जौनल कमैटी फरीदाबाद व अन्य चार जौनो में गठीत की गई है यह कमेटी भी आज तक नहरपार की अधिग्रहित जमीन का कोई हल नहीं निकाल पाई है। किसान हितेशी भाजपा पार्टी ने किसानों से वायदा किया था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे प्रदेश के किसानों की अधिग्रहित जमीन अधिग्रहण से मुक्त की जाएगी। सभी नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के किसान सरकार से मांग करते है कि नौ वर्ष पुरानी अधिग्रहित जमीन की समस्या का समाधान जल्दी से किया जाये किसान सरकार की प्लान के अनुसार अपनी जमीन को डैवलपमेंट करने के लिए तैयार है जिसका शपथ पत्र भी जमा करा चुके है। इस मौके पर जय प्रकाश, ब्रहमदत्त वशिष्ठ, अजीत नम्बरदार, पूर्व सरपंच प्रेम मनोज यादव किसन सिंह, नवीन, सुरेन्द्र, विजय, धर्मपाल कुलबीर रामफल संजय विनोद निरंजन नरेश सतपाल विजय यादव पवन कौशिक आदि किसान मौजूद थे।