सैनी समाज ने पगड़ी बांध दिया सुभाष आहूजा को समर्थन
फरीदाबाद(Manoj bhardwaj)… नगर निगम चुनाव में वॉर्ड नंबर 30 के प्रत्याशी सुभाष आहूजा के लिए सैनी मुहल्ले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष आहूजा को वोट देकर पार्षद बना दो। आपको सिर्फ सुभाष ही नहीं मैं और विपुल गोयल ( कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार) ाी पार्षद के रूप में मिलेंगे। आपकी हर समस्या के समाधान के लिए हम दोनों तत्पर रहेंगे। कृष्णपाल ने मोदी सरकार और मनोहर सरकार के फैसलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी और मनोहर की जोड़ी ने जो विकास कार्यों की हवा इस फरीदाबाद में चलाई है नगर निगम चुनाव में भी जिता कर विकास की इस हवा को आंधी में बदल दो। इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि ढाई साल पहले आपने मुझे और उससे भी पहले कृष्णपाल गुर्जर जी को भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा और लोकसभा में भेजा था आज एक बार फिर उसी भारी बहुमत से भाई सुभाष को भेजिए ताकि विकास को और र तार दी जा सके। इस मौके पर सैनी समाज ने सुभाष आहूजा को पगड़ी बांधकर समर्थन देने की धोषणा की। इस मौके पर प्रेम सैनी, कमल सैनी प्रधान पप्पू सैनी, बलराज, वेदराम सैनी, नानक प्रधान, मानसिंह सैनी, आकाश सैनी, इंद्र सैनी, दुलीचंद सैनी, सूरज सैनी, हरिचंद सैनी, एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी, सुमन सैनी, प्रेमचंद सैनी, संजय ठाकुर, महेंद्र सैनी, शेर सिंह सैनी, तेजराम सैनी, वेदराम सैनी, अनूप सैनी, पप्पू वर्मा, हरीश शर्मा, भूदेव शर्मा, चंदन सैनी, महेंद्र सैनी आदि ने भी सुभाष आहूजा को समर्थन देने का ऐलान किया। मंच का संचालन राजकुमार राज ने किया। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री, विनोद भाटी, प्रवेश मेहता, सुरेंद्र शर्मा बबली, हरीश शर्मा, अनीता पाराशर भी मौजूद थे। इससे पहले बाड़ मुहल्ले, भीम बस्ती और बाल्मिकी बस्ती ने भी श्री सुभाष आहूजा को समर्थन देने की घोषणा की।