फरीदाबाद :दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में आज 15 से 18 वर्ष तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीन कैंप लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप में कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी के साथ बच्चों को टीकाकरण कराया गया तथा 30 मिनट तक निरीक्षण कक्ष में बैठाया गया। बच्चें को टीकाकरण शिक्षकों की देखरेख में किया गया। कैंप का उदघाटन सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना और प्रधानाचार्य श्रीमति शुभ्रता सिंह के द्वारा किया गया। स्कूल के मुख्य निदेशक सत्येंद्र भड़ाना ने कहा कि यह बहुत अच्छी शुरूआत है भारत सरकार की तरफ से,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से और हरियाणा सरकार की तरफ से कि अब तक जो बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे थे बाहर निकलने में पढ़ाई करने में लेकिन अब भारत सरकार की इस अच्छी शुरूआत की वजह से अभिभावकों की भी चिन्ता अब खत्म होगी,बच्चों की पढ़ाई भी अच्छी चलेगी,उनकी कोचिंग भी अच्छी तरह से होगी। इस वैक्सीन के लग जाने के बाद छात्र एवं छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगें। उन्होनें कहा कि मोदी जी के हाथों में बच्चों का हित सुरक्षित है तभी तो उन्होनें बिना समय गवाए पूरे देश में बच्चों को वैक्सीन लगाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। सतेंन्द्र भड़ाना ने कहा कि मैने अपने आसपास के बच्चों को जो 15 से 18 वर्ष आयु के बीच आते है उन्हें भी सदेंश भिजवाया है कि वो हरियाणा सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाएं। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति शुभ्रता सिंह ने कहा कि स्कूल की मैनेजमेंट केन्द्र व हरियाणा सरकार की धन्यवादी है जिन्होनें स्कूल में ही छात्रों को वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराई है। अगर बच्चे अस्पताल जाते है तो तरह तरह की बिमारियों या इफैक्शन होने का खतरा बना रहता है। लेकिन स्कूल हमारा सुरक्षित है क्योकि हम समय समय पर इसे सैनीटाइज करवाते रहते है और दो गज की दूरी का पालन करवाते है। उन्होनें कहा कि वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वह बॉडी में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इस दौरान छात्र-छात्राएं वैक्सीन को लेकर काफी उत्साहित दिखे।