फरीदाबाद। बदरपुर बॉर्डर अपराध शाखा ने प्रोटीन के शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया। पुुलिस ने शोरूम में चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। अपराध शखा प्रभारी मित्रपाल के नेतृत्व में इस कार्रवाही को अंजाम दिया गया था। उनकी टीम में एएसआई सुनील,जयकरण,एचसी दीपक कुमार, एचसी खुसविंदर,ईएचसी राजेंद्रर व सिपाही नवीन ,शाकिर अहम भूमिका में रहे। पकडे गए आरोपी नौसाद अंसारी पुत्र अहमद अंसारी निवासी गांव कोइली थाना बथनाहा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल किरायेदार म. न. ३९० गली न. ५ कापसहेड़ा दिल्ली, रवि शंकर / शिव शंकर पुत्र बहादुर राम निवासी गांव बलुआ भड़माटी थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल किरायेदार मकान न. १६५, गली न. ३ कापसहेड़ा दिल्ली ३. विश्वास पुत्र रामजन्म निवासी गांव मुंडेला खुर्द नजफगढ़ दिल्ली हाल किरायेदार पप्पू यादव का मकान नजदीक रेलवे पुल बिजवासन दिल्ली के रहने वाले है। बीते दिनों सेक्टर-17 स्थित एक प्रोटीन को शोरूम जिसमें बॉडी बिल्डर बनाने में प्रयोग किया जाने वाला प्रोटीन बेचा जाता था , वहा चोरों ने शटर काटकर काफी मात्रा में प्रोटीन चुरा लिया। इसके बाबत सैंट्रल थाने में मुकदमा पंजीकृत भी था। जिसकों सुलझाने के लिए बदरपुर बॉर्डर अपराध शाखा प्रभारी मित्रपाल को इसकी जिम्मेदारी दी गई। बताया गया है कि सूचना के आधार पर एएसआई सुनील व उसकी टीम ने उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह के मुखिया धीरेन्द्र के साथ मिलकर जो कि गुरूग्राम में इंस्ट्रक्टर का काम करता है इस वारदात को अजांम दिया है। छापेमारी के दौरान धीरेन्द्र के कमरे से करीब 110 डिब्बे व थैले प्रोटीन बरामद हुए है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से शटर काटने में इस्तेमाल होने वाला गैस कटर व 2 गैस सिलेंडर भी बरामद हुए है।