चौरासीपाल की वर्षाे पुरानी मांग को केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया पूरा
फरीदाबाद । तिगांव चौरासीपाल की जीवनरेखा कहे जाने वाले तिगांव पुल के निर्माण कार्य का आज केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जन ने शिलान्यास कर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। तिगांव पुल के निर्माण की इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग थी, जिसे आज केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर ने पूरा कर तिगांव क्षेत्र को नायाब तोहफा दिया। शिलान्यास अवसर पर क्षेत्र की सरदारी की ओर से केंद्रीय मंत्री गुर्जर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें)हरियाणा की फरीदाबाद इकाई द्वारा इस पुल का निर्माण 11 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से आगामी एक वर्ष की निर्धारित समयावधि में पूरा किया जायेगा। चार लेन वाले इस पुल के दोनों तरफ (बल्लबगढ़-तिगांव) 100-100 मीटर की लिंक सडक़ भी तैयार की जायेगी। इस अवसर पर तिगांव क्षेत्र से भाजपा टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश नागर के अलावा जिला महामंत्री एवं मंत्री पुत्र देवेन्द्र चौधरी, बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अजय गौड, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, सोहनपाल छोकर, अमरपाल नागर, पंचायत ताऊ महीपाल आर्य, तिगांव के अधाना पट्टी के सरपंच रिंकू जौडला, पप्पू नागर सरपंच तिगांव, ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैर जगदीश अधाना, नीमका के सरपंच केसी नागर, नचौली गांव के सरपंच सुधीर नागर, दीपक चौधरी, पं0 हुकम, धर्मबीर, सुभाष जेलदार, कर्मवीर, मनोज वशिष्ठ, प्रहलाद, रविन्द्र त्यागी, सतबीर नागर, उद्यम आर्य, महेन्द्र कुराली, मास्टर सतबीर नागर, जयविन्दर सिंह, संजीव भाटी, दयाचंद शर्मा, राकेश गुर्जर, धनेश अदलखा,सुनील कौशिक, बुद्धा सैनी, अरूण द्विवेदी, संदीप चपराना, अशोक कौशिक, सुखबीर अधाना, भूदत्त शर्मा, हरिचंद नागर, चरण सिंह, केसराम नागर, मदन पुजारा, दीपक दायमा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रकार के पुल और पक्की सडक़ें शहरी तथा ग्रामीण सहित पूरे समाज की तरक्की का परिचायक हैं। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को पूरा करने में किसी प्रकार की कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि तिगांव नहर पुल की मांग पिछले कई वर्षों से चली आ रही थी जिससे पिछली सरकारों ने अनसुना व दरकिनार कर दिया लेकिन अब उन्होंने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए तुरन्त निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हरियाणा के उक्त विभाग की तरफ से नियमानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पास उक्त लागत राशि जमा करवाई जा चुकी है और इस पुल का निर्माण कार्य निर्बाध व निरन्तर रूप से निर्धारित समय सीमा के भीतर ही पूरा कर लिया जायेगा। तिगांव क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लडे वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने तिगांव पुल के शिलान्यास कार्य का शुभारंभ करने पर तिगांव क्षेत्र की जनता की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के दो वर्ष के शासनकाल में तिगांव क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है, उन्होंने तिगांव क्षेत्र से संबंधित जो-जो भी मांगे सरकार के समक्ष रखी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी का मान सम्मान व तिगांव का विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है तथा वह इस कार्य को पूरा करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडेंगे। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सराय ख्वाजा रेलवे फाटक से लेकर ग्राम अनंगपुर के चौक तक बनाई जाने वाली सडक़े के निर्माण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शुभारम्भ किया। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) फरीदाबाद द्वारा लगभग ढाई किलोमीटर लम्बी यह सडक़ एक करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से आगामी दो महीने के भीतर बना दी जायेगी। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा मुख्य रूप से मौजूद रही। श्री गुर्जर ने अनंगपुर व ग्रीनफील्ड कालोनी चौक तथा सराय ख्वाजा रेलवे फाटक के नजदीक अलग-अलग आयोजित दो कार्यक्रमों में नारियल फोड़ कर इस सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।