फरीदाबाद(standard news/manoj bhardwaj) । भाजपा हरियाणा प्रभारी कलराज मिश्र के धमकी वाले मामले में कांग्रेस के नेता विजय प्रताप ङ्क्षसह ने तिखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के इतने वरिष्ठ नेता को इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लोग उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हैं। इसका ये मतलब नही वो मर्यादा को लाघ लोकतंत्र ने सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है जनता अपनी बात कभी भी और कहीं भी रख सकती है। वरिष्ठ नेताओं को जनता क ी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और सुननी चाहिए ,उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ना कि जनता को धमकी देना जनता सब देख रही है जनता धमकी देने का जवाब देना जानती है।