फरीदाबाद। बीजेपी विधायक के प्रति नाराजगी का लाभ कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह को पूरा मिल रहा है। यहीं कारण है कि विजय प्रताप को कालोनी से लेकर शहरी क्षेत्र में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। एसजीएम नगर एन एच तीन मे लोगों ने विजय प्रताप का जोरदार स्वागत किया और उन्हे आश्वासन दिया कि इस बार वे उन्ही का साथ व वोट देगें। क्योंकि वर्तमान विधायक न तो उनकी सुनती है और न ही काम करती है। युवा व शिक्षित नेता विजय प्रताप ने अपनी चुनावी अभियान शुरूआत उन कालोनियों से की है जो अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी आत तक वंचित है। इन कालोनियों के लोगों का कहना है कि वर्तमान विधायक उनकी समस्या निपटान के प्रति न तो जागरूक है और न ही चिंंतित है। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार मे बेराजगारी बढ़ी है, बलिक आम दुकानदार से लेकर कर्मचारी, मजदूर व उधोगपति तक सब परेशान है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार मे सभी लोग बेफ्रिक होकर अपना काम-धंधा कर रहे थे। आज लोग एक-एक पैसे को मोहताज हो गए है। अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है और भाजपा व उनके मंत्री लोक लुभावन नारों के बीच लोगों को मृर्ख बनाने का प्रयास कर रहे है।