फरीदाबाद। आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी सन्स्थान(रजि.) ने निर्जला एकादशी के पावन उपलक्ष्य पर संस्था की चेयरपर्सन माता उर्मिला नैथानी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष भांति इस साल भी सेक्टर-23 मीठा पानी बाँटा गया । इस अवसर पर उर्मिला नैथानी ने बताया की धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिनविधिपूर्वक जल कलश व मीठे जल का दान करन ेवालों को वर्ष भर की एकादशियों का फल प्राप्तहोता है। इस एकादशी का व्रत करने से अन्य तेईस एकादशियों पर अन्न खाने का दोष दूर हो जाता हैतथा सम्पूर्ण एकादशियों के पुण्य का लाभ भी मिलता है ॥ इस लिए जो इस पवित्र एकादशी का व्रत करता है वह समस्त पापों से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करता है। तथा इस मौके परसंस्थान के संस्थापक विकास पाराशर जी ने बताया की आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी की विशेष अनुकम्पा और चेयरपर्सन श्रीमती उर्मिला नैथानी के मार्गदर्शन मे हमारा संस्थान पिछड़े व गरीब वर्गो के लोगो की सहायता के लिए वचन बद्ध है और समय समय पर स्वस्थ्य सम्बन्धी सामाजिक एवंधार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करता रहता है। जिससे की अधिक से अधिक जरुरतमन्दो एवम पीडितो की सहायता की जा सके। इस अवसर पर संस्थान के अन्य पदाधिकार जिनमे कमल किशोर नैथानी, बी.एन. तिवारी, विनोद कुमार शर्मा,उमेश सेठी, संजीव खत्री, एडवोकेट मनोज कसाना,प्रमोद कुमार झा, विजय पटियालए,करन अरोड़ा, मनोज भारद्वाज, रविंदर कुमार, पं. कैलाश प्रसाद ,एकरतार सिंह दहियाए,अनुपमा पराशरए,प्रभा रावतए,विजयलक्ष्मी बिष्ट, सुनीता काला, नीतू, सुमित पराशर,बिट्टू नेगी, गौरव नैथानी, सौरव नैथानी विशेष रूप से उपस्तिथ थे।