लोगों ने लगाया पानी की समस्या को लेकर जाम
फरीदाबाद। पानी की समस्या को लेकर सेक्टर-21 के लोगों ने बीती रात जाम लगाकर विधायिका सीमा त्रिखा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। आरोप था कि विधायिका जीतने के बाद से ही उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की लगातार अनदेखा करती आ रही है। जबकि उन्होने भाजपा की विधायिका को वोट देकर जिताया था कि वह उनकी समस्याओं का निदान करेगी परन्तु स्थिती उसके विपरीत ही दिखाई दे रही है। मामला यह है कि फरीदाबाद के सेक्टर-21 डी में काफी दिनों से पानी की किल्लत चल रही है,जिसके समाधान के लिए स्थानीय निवासी काफी बार विधायिका एंव संसदीय सचिव सीमा त्रिखा से मिले परन्तु प्रत्येक बार केवल झूठे आश्वसन ही दिए गए। आरोप यह भी है कि जब भी अपनी समस्या को लेकर सेक्टरवासी उनके मिलने पहुचे तो वह उन्हे मिली ही नही और यदि मिल भी गई तो बात को घुमाकर समस्या से अपना पल्ला झाड लिया। सेक्टवासियों का कहना था कि उन्होने भाजपा में विधायिका एंव संसदीय सचिव सीमा को यह सोझ कर जिताया कि शायद अब परिर्वतन होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को वह आगे तक ले जायेगी पर वह जनता की समस्याओं के समाधान की बजाए अपने व्यक्तिगत कार्यक्रमों में ही दिखाई दे रही है। इसलिए लोगो का आक्रोश फूट पडा और उन्होने विधायिका सीमा त्रिखा के घर के सामने जाम लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।