नई दिल्ली: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत केरल को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर गलती से सिटी बताने को लेकर सुर्खियों पर है। उन्होंने गलती से केरल को सिटी यानी शहर बता दिया जबकि केरल एक राज्य है। अब ट्वीटर के यूजर्स और उनके विरोधियों को इस बहाने उनपर हमला बोलने का मौका मिल गया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई।
श्रीसंत अपने एक ट्वीट की वजह से उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में केरल को शहर बता दिया । इस ट्वीट के बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा। टि्वटर यूजर्स न केवल उन्हें भूगोल की जानकारी देते नजर आए, बल्कि उनपर तीखे कटाक्ष भी किए। विरोधी सहित आम लोगों ने भी जमकर उन्हें निशाना बनाया। गौर हो कि श्रीसंत तिरुवनंतपुरम से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि श्रीसंत ने बाद में अपने ट्वीट पर सफाई भी दी।
गौर हो कि एक वक्त श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक गेंदबाज हुआ करते थे। हालांकि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया । अब वह बीजेपी की टिकट पर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीसंत इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। श्रीसंत केरल के एर्नाकुलम जिले से आते हैं।