फरीदाबाद। सुसाइड नोट के सामने आने के बाद मृतक सतीश गोयल के अभिभावाकों एंव समर्थकों ने पुलिस आयुक्त के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाही की मांग की। मांग में उन्होने दोषियों को जल्दी पकडे जाने और ठोस सजा की बात कही। आरोप था कि आरोपियों की वजह से व्यापारी सतीश गोयल ने आत्महत्या की है क्योकि सभी मुलजिक लगातार सतीश गोयल को मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहे थे। इतना ही नही उनके दिए गए रूपयें उन्हे नही लौटा रहे थे और जब वह उनसे अपने रूपयें मांगने जाए करते थे तो उनके साथ बदतमीजी कर उन्हे वहा से भगा दिया जाता था। इस बाबत घर जाकर जब आरोपियों से बातचीत करने का प्रयास किया तो उनके लिए पहरेदारी कर रहे बाऊसरों ने धक्के देकर बदसलूकी की। जिससे क्षृब्ध होकर उन्होने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रर्दशनकारियों से मुलाकात कर पुलिस आयुक्त ने जल्द ही आरोपियों की पकडने की बात कह कर उन्हे उचित आश्वान दिया तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए।