फरीदाबाद। रेडियो में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशी की खबर है। रेडियो मानव रचना (आरएमआर) 107.8 एफएम ने पॉप्यूलर डिमांड पर रेडियो जॉकिंग एंड प्रोग्रामिंग के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। 3 महीने का यह कोर्स एक बेहतर रेडियो जॉकी बनने व रेडियों प्रोग्रामिंग से जुड़ी तकनीकों के बारे में स्टूडेंट्स को बताएगा। 16 मई 2016 से इस कोर्स की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 3 महीने के इस सर्टिफिकेशन कोर्स में रेडियो जॉकिंग, ऑडियो एडिटिंग, रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग ऑफ सॉग, प्रोग्राम की स्क्रिप्टिंग, विज्ञापन व प्रोमोस आदि के बारे में विस्तृत के बारे में बताया जाएगा। कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए रेडियो मानव रचना के डायरेक्टर ने बताया कि 16 मई से शुरू होने वाले 3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। किसी भी फील्ड से 12वीं पास स्टूडेंट्स जिसकी हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है, इस कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेडियो मानव रचना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन है जो कि फरीदाबाद के लोगों को बेहतर प्रोग्राम के माध्यम से अपडेट रखता है। स्टेशन का मोटो फील गुड फील लाइफ है, इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को इस कोर्स के माध्यम से करियर के नए रास्ते मिलेंगे।