फरीदाबादए। आगामी 29 जून से जिले में बिजली कर्मचारी यूनियन की ओर से घोषित धरना प्रदर्शन की वजह से बिजली आपूर्ति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फरीदाबाद के एसडीएम महाबीर प्रसाद ने यहां अपने कार्यालय में उक्त युनियन एवं ज्वाइंट एक्शन कमेटी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गुप्ताए,हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.सी त्यागी। निगम के वर्कस कार्यकारी अभियन्ता नरेश कक्कड़ए कार्यकारी अभियन्ता ओल्ड फरीदाबाद जोगिन्द्र हुड्डा कमेटी के प्रतिनिधि सतपाल नर्वतए अशोक कुमार तथा संतराम लाम्बा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सडीएम महाबीर प्रसाद ने कहा कि इस सम्बन्ध में हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम ;एस्माद्धलगाया जा चुका है। अतरू किसी भी प्रकार से बिजली आपूर्ति को बाधित करनाए हड़ताल करना व किसी प्रकार की हानि पहुंचाना गैर कानूनी होगा। कमेटी के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से जिले में केवल मात्र सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा और आवश्यक सेवाएं तथा बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जायेगी।