फरीदाबाद । अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने मकर संक्रांति के अवसर पर बाईपास रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि मकर संक्रांति का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन को हिन्दु परंपराओं के अनुसार अपने बड़े-बुजुर्गों को मनाने का प्रचलन भी है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन से ही खरमास खत्म हो जाता है और शुभ कार्यों की शुरूआत हो जाती है। इसी के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। हवन एवं भंडारे में पं. कृष्णगोपाल, हरि शर्मा, मोहन, कृष्ण पाराशर, हरीश पाराशर एडवोकेट, कैलाश दादा, राजीव पाराशर, राजू दादा, कर्ण पाराशर, मोहित एवं कमल आदि ने लोगों को प्रसाद वितरित किया।