फरीदाबाद । गांव भतोला में दीपावली पर्व के अवसर पर ग्रामवासियों ने गांव में स्थित माता के मन्दिर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें गांव के सभी लोगों ने बढ़ चढक़र पौधारोपण में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रूप सिंह नागर ने शिरकत करके स्वयं पौधारोपण किया और ग्रामीणों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रूप सिंह नागर ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषण का बढ़ता स्तर मानव जाति के लिए हानिकारक संकेत है और बढते प्रदूषण को केवल पेड पौधे लगाकर ही रोका जा सकता है इसलिए हम सब को अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और एक पौधे की पेड बनने तक देखभाल करने का संकल्प भी लेना चाहिए। इस दौरान रूप सिंह नागर ने ग्रामीणों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का त्यौहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है और इस त्यौहार पटाखे आदि नहीं चलाने चाहिए क्योंकि इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है। इस मौके पर गांव भतौला के सरपंच अजयवीर, पूर्व सरपंच गजराज, मेजर जगत सिंह, करतार सिंह, फिरेराम सिंह, चौ0 गोपालदास, राजपाल, रामजीलाल, संतराम सूबेदार, अजब सिंह, बिरमी नम्बरदार, बेगराज चंदीला, चौ0 चरणपाल चंदीला व सुरजीत सिंह बैंसला आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।