फरीदाबाद । पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्याे को अमलीजामा पहनाने के लिए वह पूरी तत्परता से कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में प्याला, असावटी व देवली में अंडरपास बनवाने के लिए उन्होंने छह महीने पहले माननीय रेलमंत्री से निवेदन किया था, जिसका जवाब उन्हें विधानसभा पटल के माध्यम से प्राप्त हुआ है कि शीघ्र ही प्याला, असावटी व देवली रेलवे लाईन पर अंडरपास बनाए जाएंगे। इन अंडरपासों को बनने में 18 महीने का समय लगेगा और इनके बनने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा। श्री शर्मा मंगलवार को गांव जाजरु में 24 लाख की लागत से बनने वाले रास्ते व चौपाल का नारियल फोडक़र शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पूरे क्षेत्र में विकास की बारिश हो रही है और क्षेत्र के कोने-कोने में विकास कार्य तेजी से चल रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ गांवों में अभी खारा पानी आ रहा है, उन गांवों को जल्द ही रेनीवेल परियोजना से जोड़ा जाएगा और वहां भी मीठे पानी की सप्लाई शुरु करवा दी जाएगी और भविष्य में पृथला क्षेत्र के किसी भी गांव में खारे पानी की समस्या को जडमूल से समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से किए अपने हर वायदे को पूरा किया है और आगे भी वह जनता के सेवक के रुप में इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहेंगे। इससे पूर्व गांव में विकास कार्याे का शिलान्यास करने पर गांव जाजरु की मौजिज सरदारी ने विधायक टेकचंद शर्मा का पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने गांव की तीनों चौपालों के नवीनीकरण तथा गांव में एक कौली व प्रजापत चौपाल बनवाने का भी आश्वासन दिया। श्री शर्मा ने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वह आपसी भाईचारे की भावना को बल देते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें और कोई भी अनियमितताएं दिखने पर तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें, जिससे कि उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा उपमण्डल अधिकारी पंचायती राज, जगपाल कनिष्क अभियंता, प्रेम बोहरे सरपंच, चौ. गिरधारी लाल, पं. खिच्चू राम, योगेश शर्मा, मा. हरीराम, ब्लॉक सदस्य रतन सिंह, सरदार सिंह, प्रहलाद सिंह आदि सैंकडों ग्रामीणवासी मौजूद थे।