फरीदाबाद। शहर की एक महिला पत्रकार ने एनआइटी थाने पांच नम्बर में तैनात सब-इसपेक्टर की बदसलूकी की शिकायत सी.एम.विंडो पर दर्ज करवाई हैं। साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय के शिकायत ब्रांच को भी इस बाबत लिखित रूप से शिकायत देकर अवगत करवा दिया गया है। महिला पत्रकार द्वारा फोन पर दी गई धमकी को लेकर एनआईटी थाना में शिकायत के लिए जाया गया था। महिला पत्रकार राधिका बहल एनसीआर क्राइम न्यूज नामक अखबार में बतौर वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्य करती है। शिकायत में बताया गया है कि उनके पास एक महिला अपनी समस्या को लेकर आई थी। महिला द्वारा शिकायत देने के बाद 22 अगस्त को उन्हे एक नम्बर से धमकी भरा फोन आया था। जिसमें कहा गया था कि वह इस केस से दूर रहे। विरोध दर्ज करवाने पर फोन पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत उन्होने संबधित थाना एनआइटी पांच नम्बर में दी थी। जब वह थाने में शिकायत लेकर गई तो उस वक्त डयूटी आफिसर सब-इसपेक्टर अजीत ङ्क्षसह ने उनके साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग किया। इस बात का विरोध दर्ज करवाने पर वह और उग्र हो गया और थाने से बाहर जाने के लिए फरमान सुना दिया। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। इस बात की शिकायत उनके द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थित शिकायत ब्रांच को लिखित रूप से करने के अलावा सी.एम.विंडो पर की है।