Faridabad(standard news on line news portal/manoj bhardwaj).. डी. ए. वी. फरीदाबाद में विज्ञान विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्राचार्य डा. आहूजा, डा. सुनीति आहूजा, डा. सलुजा व वनीता सपरा ने दीप प्रज्जवलित व डी. ए. वी. गान द्वारा इस के कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बी. एस. सी. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कॉलेज के वातावरण व यहाँ होने वाली सभी गतिविधियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण प्राचार्य डा. आहूजा जी का प्रेरणादायक लेक्चर था। उन्होनें छात्र छात्राओं को अनेक कहानियों व उदाहरणों द्वारा यह समझाया कि जीवन में अनेक उतार चढ़ाव आते है परंतु सफल वही व्यक्ति होता है जो अपनी मेहनत और लग्न से निरंतर परिश्रम करता रहता है उन्होनें छात्रो को बताया कि कॉलेज में आने वाले तीन साल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है यदि छात्र इस समय का सदुपयोग कर लेगें तो जीवन में उन्हें कभी कोई परेषानी नहीं आयेगी। उन्होनें कहा कि इंसान की असली पहचान उसका व्यवहार होता है इसलिए छात्रों को अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की आवष्यकता है। उन्होने व्यवहार का उदाहरण देकर बताया कि इंसान का व्यवहार ही उसकी सच्ची पहचान होती है। प्राचार्य डा. आहूजा जी के उत्साहवर्धक व प्रेरणादायक लेक्वर के बाद छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बी. एस. सी. द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने कविताए व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।