फरीदाबाद। जिले के बीचो.बीच होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 2 के सिक्सलेनिंग एवं सुधारीकरण विकास कार्य के अंतर्गत उपायुक्त समीरपाल सरो ने अजरौंदा ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का मौके पर जा कर जायजा लिया। श्री सरो ने संबंधित परियोजना निदेशक मोहम्मद सैफी के साथ आवश्यक विचार विमर्श करते हुए इस पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा ताकि अजरौंदा चौक पर भी वाहनो का आवागमन सुगम हो सके। उल्लेखनीय है कि इस कड़ी में बाटा व ओल्ड फरीदाबाद ओवर ब्रिज बन कर शुरू हो चुके हैं । श्री सैफी ने उपायुक्त को आश्वस्त किया की अजरौंदा पुल का पूर्व साइड का आधा हिस्सा 15 मार्च तक तैयार करके वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा जबकि 22 मार्च तक इस पुल का दूसरा हिस्सा भी तैयार करके खोल दिया जाएगा ।श्री सरो ने पुल के निर्माण में लगे अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह दिन रात लग कर पुल के निर्माण कार्य को पूरा करें ।उन्होंने सचेत किया कि वह रात में किसी भी समय मौके पर आकर इस पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षणकरेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनिकी प्रबंधक धीरज सिंह व संबंधित निर्माण कंपनी एल एंड टी के तकनीकी प्रभारी विप्लव घोष सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।