फरीदाबाद /-प्रसिद्ध समाजसेवी एवं परफेक्ट ब्रेड समूह के चेयरमैन एच.के. बत्रा ने आज परिवार सहित दुनियाभर में प्रसिद्ध माता अमृतानंदमयी अम्मा जी से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।इस मौके पर एच.के. बत्रा ने परिवार सहित अम्मा जी का शाल ओढ़ाकर व फुल बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री बत्रा ने बताया कि ऐसी अमृत छवि वाली दिव्य आध्यात्मिक विभूति माता अमृतानंदमयी का फरीदाबाद में पदार्पण से खुशियां फैलेंगी! श्री बत्रा ने जानकारी देते हुया कहा कि फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 2400 बेड वाला अमृता हॉस्पिटल माता अमृतानंदमयी की संस्था द्वारा बनवाया जा रहा है जो कि उनकी करुणा कृपा ही कही जाएगी। श्री बत्रा ने अम्मा जी का बहुत आभार व्यक्त किया कि उन्होंने फरीदाबाद में इस हॉस्पिटल को बनाने का निर्णय लिया। यहां आपको बता दें कि इस हॉस्पिटल का उद्घाटन 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है।