फरीदाबाद। भारत सरकार, शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम ने बंधवाड़ी ठोस कचरा निस्तारण प्लांट के रख-रखाव के लिए फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। मंत्रालय के सलाहकार रोहित कक्कड़ व डा0 रमाकान्त के द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ उक्त प्लांट का निरीक्षण किया। टीम ने कूड़े की गाद को निर्धारित मानकों के अनुरूप पाये जाने और मौके पर प्लांट के परिसर को बदबूरहित और मक्खियों रहित पाये जाने पर सन्तोष जाहिर किया। मंत्रालय की टीम के साथ फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल, अधीक्षण अभियन्ता श्री अनिल मेहता, कार्यकारी अभियन्ता श्याम सिंह के इलावा बंधवाड़ी ठोस कचरा निस्तारण प्लांट की देखरेख करने वाली पर्यावरण पर्यवेक्षक श्रीमती रागिनी जैन भी सम्मिलित थी।निगम के अधीक्षण अभियन्ता अनिल मेहता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूग्राम व फरीदाबाद नगर निगमों के द्वारा उक्त प्लांट में लाये जा रहे कूड़े-करकट से उत्पन्न बदबू व मक्खियों के कारण जहां आस-पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था व कूड़े-करकट से निकलने वाली गाद के कारण भू-जल के प्रदूषित होने का खतरा भी उत्पन्न हो रहा था। फरीदाबाद व गुरूग्राम नगर निगमों के संयुक्त प्रयासों व पर्यावरण पर्यवेक्षक श्रीमती रागिनी जैन के प्रयासों के कारण कूड़े से निकलने वाली गाद न केवल निर्धारत मानकों के दायरे में आ गई है बल्कि उत्पन्न होना भी बंद हो गई है। श्री अनिल मेहता ने बताया कि उक्त बंधवाड़ी ठोस कचरा निस्तारण प्लांट में तकनीकी व परम्परागत प्रक्रिया के माध्यम से कूड़े को जैविक खाद में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप इस स्थल पर कचरे से उत्पनन बदबू और मक्खियों की अब कोई समस्या नहीं है तथा वहां पर निरीक्षणकर्ता बिना मास्क लगाए आराम से निरीक्षण कर रहे थे। इधर निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि उक्त बंधवाड़ी ठोस कचरा निस्तारण प्लांट को चालूू करने के लिये फरीदाबाद व गुरूग्राम नगर निगमों के द्वारा निरन्तर किये जा रहे अनुरोध पर हरियाणा सरकार के द्वारा तेजी से आवश्यक कार्यवाही करने के प्रयास किये जा रहे हैं।