फरीदाबाद। नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने फरीदाबाद नगर निगम, सभागार में फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए एक वर्कषाॅप का आयोजन किया जिसमें महापौर, सुमन बाला देवेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ उप-महापौर, मनमोहन गर्ग, उप-महापौर, धनेष अदलखा, चेयरमैन, सभी पार्षदगण, अनिल मेहता, अधीक्षण अभियन्ता, सतबीर मान, संयुक्त आयुक्त (फ०), अमरदीप जैन, संयुक्त आयुक्त (ब०), श्याम सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, रमेष बंसल, कार्यकारी अभियन्ता, सुरेन्द्र पुनिया, कार्यकारी अभियन्ता (उद्यान), सफाई विभाग से चन्द दत्त शर्मा, सफाई निरीक्षक (मु०) व सभी सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक, सफाई दरोगा, आंगनवाड़ी वर्कर, आषा वर्कर, प्रधानाचार्य, रेलवे अधिकारी व उपेन्द्र जिन्होंने फरीदाबाद ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करने के विषेष भूमिका निभाई, विषेष तौर पर उपस्थित रहे। उक्त वर्कषाॅप में आर०डब्ल्यू०ए० पदाधिकारी, एन०जी०ओ० व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें। फरीदाबाद शहर को खुले में शौच मुक्त करने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए फीडबैक फाउण्डेषन जो देष के २३ शहरों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर चुके है। तथा पूना, कटक, भुवनेष्वर, करनाल में भी कार्यक्रम कर चुके है, के सी०ई०ओ० श्री अजय सिन्हा, डाॅ० पूरन सिंह, सलाहकार को विषेष तौर पर आमंत्रित किया गया उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि सरकारी सबसीडी, सरकारी सहायता द्वारा शहर को खुल में शौच मुक्त करने के टारगेट को प्राप्त किया जाना सम्भव नहीं है इसके लिए जन आन्दोलन एवं जन जागरण की आवष्यकता है उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर को खुले में शौच मुक्त करना है तो लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और जब तक सोच नहीं बदलेगी तब तक फरीदाबाद शहर खुले में शौच मुक्त नहीं होगा उन्होंने यह भी कहा कि शहर को खुल में शौच मुक्त करने के लिए जन भागीदारी जरूरी और जब तक जन भागीदारी नहीं होगी तब तक शहर खुले में शौच मुक्त नहीं हो सकता और सभी अधिकारी व आम नागरिक इसे अपना लक्ष्य नहीं बनायेगें तब तक शहर का खुले में शौच मुक्त करने का उद्देष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। उक्त वर्कषाॅप में माननीया महापौरा, वरिष्ठ उप-महापौर, उप-महापौर ने शहर को खुले में शौच में मुक्त करने के लिए लोगो को अपने सम्बोधन के द्वारा जागरूक किया। मंच का संचालन श्री अनिल मेहता, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा किया गया तथा अन्त में श्री पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगणों का धन्यवाद कर वर्कषाॅप का समापन किया।