फरीदाबाद। माईनिंग विभाग के अधिकारियों ने नोटबंदी को लेकर एवं कैशलेस सिस्टम अपनाने के बारे में क्रेशर जोन मालिकों, जमुना रेता ठेकेदारों एवं भट्टा मालिकों को जागरुक किया। इस मौके पर चंडीगढ़ से आए माइनिंग विभाग के मैप आफिसर मथुरा प्रसाद शर्मा, आर टी ठाकरान, एएमई गुडग़ांव एवं संजय सब्बरवाल, एएमई फरीदाबाद ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी के चलते आ रही दिक्कतों को दूर करने एवं कैशलेस सिस्टम को अधिक से अधिक अपनाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भट्टा मालिकों एवं खान वालों से केन्द्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय को समर्थन करने की अपील की। उन्होंने सभी भट्टा मालिकों एवं क्रेशर जोन मालिकों से अपने कर्मचारियों को वेतन खाते में डालने या चैक से पेमेन्ट करने को कहा। इसके अलावा जिन मजदूरों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके 3-4 की पेमेंट इक_ा किसी एक के अकाउंट में डालकर आपस में मिल-जुलकर काम चलाने को कहा। इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने चंडीगढ़ से आए माइनिंग विभाग के अधिकारियों से पाली क्रेशर जोन में एक बैंक खुलवाने एवं एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा, ताकि लोगों को बैंकिंग सुविधा के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने और इससे हो रही असुविधा से निजात के लिए माइनिंंग अधिकािरयंो द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए सभी क्रेशर जोन मालिकों, भट्टा मालिकों एवं जमुना रेता मालिको को अपने कर्मचारियों को बैंकिंग के जरिए एवं चैक के जरिए पेमेन्ट का भुगतान करने को कहा। श्री भड़ाना ने अधिकारियंो को आश्वासन दिलाया कि वो सरकार के आदेशों का पालन करेंगे और अधिक से अधिक चैक एवं नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे। इस मौके पर माइनिंग विभाग से आए अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजकर बैक खुलवाने का आश्वासन दिया। जमुना रेता ठेकेदार एसआरएस ग्रुप से बिशन बसंल, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय छाबड़ा, शिव नारायण, हरीश मित्तल, सुभाष गोयल सहित कई भट्टा मालिक उपस्थित थे और सभी ने नोटबंदी एवं कैशलेस योजना का पूरी तरह से समर्थन करते हुए अपने कर्मचारियों को चैक और बैंकिंग माध्यम से पेमेन्ट करने का भरोसा दिलाया, ताकि कर्मचारियों एवं काम-धन्धों में नोटबंदी के चलते कोई परेशानी न आए।