फरीदाबाद। रमजान के पवित्र माह में पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने अपने सीकरी स्थित कार्यालय पर एक विशाल रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया। इस रोजा इफ्तार दावत में पूरे पृथला क्षेत्र से हजारों की संख्या में आए मुस्लिम रोजेदार भाईयों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। विधायक टेकचंद शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से रोजेदारों के रोजे खुलवाए और सभी रमजान की शुभकामनाएं दी। इस आयोजन की विशेषता यह रही कि हिन्दु व मुस्लिम भाईयों ने एकजुट होकर जहां आपसी एकता का परिचय दिया वहीं हिन्दु भाईयों ने भी उनकी खूब आवोभगत की। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि रोजा इफ्तार एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हिन्दू-मुस्लिम एक-दूसरे के करीब आते है, जिसके चलते समाज में सौंहार्दपूर्ण वातावरण बढ़़ता है और यह मौजूदा समय में जरुरी भी है। रोजा इफ्तार पार्टी में भारी संख्या में आए सभी मुस्लिम भाईयों का आभार जताते हुए टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्हें आज बड़ी खुशी हुई है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम व हिन्दू भाई उनके आमंत्रण पर एक साथ इकट़्ठे हुए है और उम्मीद करते है कि भविष्य में यह भाईचारा और मजबूत होकर एक नई मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें भाईचारे का संदेश देते है और रमजान के पावन पर्व पर हम सभी को आपसी गिले शिकवे भूलाकर संगठित होने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मोलवी अली मोहम्मद ने शुभ संदेश देकर नमाज अदा कराते हुए कहा कि रमजान का मुबारक महीना हम सबको नेकियां कमाने का मौका देता है। हमें सच्चे इंसान बनकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। रोजा इफ्तार के आयोजन के लिए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक विधायक टेकचंद शर्मा को मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मोलवी याकूब, मोलवी दिलशाद, मोलवी आरीफ, डॉ. तेजपाल शर्मा, जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार, जिला पार्षद विक्रम सिंह, निसार सरपंच, आजाद मोहम्मद, सरपंच एकता मंच प्रधान विनोद भाटी, शेर मोहम्मद चैयरमैन, चांव खां, अख्तर सरपंच, रहीश सरपंच, रशीद सरपंच, सुमेरी सरपंच, सरफुदीन सरपंच, उमर मो. सरपंच, रज्जाक सरपंच, खुर्शीद सरपंच, आजाद नम्बरदार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।