फरीदाबाद। मनचलों पर एसीपी पूजा डाबला भारी पड गई। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संचेत एसीपी ने काफी समय से सुरक्षा अभियान चलाया हुआ हैं। इसी क्षृंखला में उन्होने खेडी पुल पर लगने वाले मंगला बाजार में अपनी निगेबानी में खरीददारी करने आई महिला की सुरक्षा के लिए वहा सिविल कपडों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी। काफी समय से उन्हे शिकायत मिल रही थी,यहा बाजार में मनचले अक्सर लडकियों से छेडाखानी कर उन्हे परेशान कर रहे हैं। उस दौरान कुछ युवकों ने छेडखानी करने की कोशिश की और वह पकडे गए। हांलाकि युवकों के माफी मांगने पर और भविष्य में इस तरह की गल्ति ना दोहराने के सूरतेहाल में छोड दिया गया। अभियान के सर्दंभ में एसीपी पूजा डाबला ने बताया कि उन्हे काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि खेडी पूल पर लगने वाले मंगल बाजार में कुछ मनचले अक्सर लडकियों से छेडाखानी करते हैं। शिकायत के आधार पर उन्होने यह कार्रवाही की है तथा आगामी भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभियान चलाती रहेगी।