फरीदाबाद । पत्रकार पूजा तिवारी प्रकरण मामले में अब पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल इसे हत्या के एंगल से देखना शुरू कर दिया है। बदलाव की मुख्य वजह पूजा और अमित के मध्य हुई तकरार का ऑडियो वायरल और मुहबोली भाभी के पत्रकार एंव इंस्पेक्टर में अंतरंग संबध के दावे का होना बताया जा रहा है। हांलाकि इंस्पेक्टर अमित अभी तक अपने बयान पर अडा हुआ है,जिसमें उसने दावा किया है कि डा. अनिल गोयल की ओर से पूजा के उपर करवाई गई एफआआर से क्षृब्द्व होकर वह ग्रिल से कूद गई। इस बात की पुष्टि के लिए उसके पुलिस को दिए गए सुसाइट नोट की जांच अभी शेष है। उधर पुलिस ने हत्या एंव आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब से मदद मांग एक्सपर्ट बुलवाने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट की सहायता से वह सच्चाई तक पहुच पायेगे। साथ ही पुलिस ने बताया कि अभी तक वह लगभग 10 लोगो को जांच में शामिल कर उनके बयान दर्ज करवा चुकी है तथा जांच में शामिल होने वालो की सख्या 20 तक भी पहुच सकती है। पुलिस जांच में एनआईटी और सेक्टर-46 सदभावना अपार्टमेंट के पडोसियों से भी पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि घटना की परिस्थितियां और अमरीन व अमित के बयानों की भिन्नता ने भी पुलिस के शक को बढाया। चौतरफा दवाब और घटना की सत्यता जानने का प्रयास ने पुलिस को विभिन्न पहुलओं पर जांच के लिए विवश कर दिया है। इसलिए पुलिस जांच की बारिकियों को नजर अदांज करने से गुरेज बरत रही है। इसलिए पुलिस प्रत्येक पहुलओं की जांच बडी बारीकि से कर रही है। इसी कडी में पुलिस ने ऑडियो क्लिप जारी कर मामले को नया मोड देने वाले भरत को भी पुलिस ने अपने बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया था। साथ ही पुलिस बंकी की जानकारी भी जुटाने में लगी हुई है ताकि उसे भी नोटिस भेज उसके बयान दर्ज करवाए जा सके।