फरीदाबाद ।तारा संस्थान, उदयपुर द्वारा श्री हर्ष मानव सेवा ट्रस्ट (रजि०) के सहयोग से सैक्टर-48 स्थित मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अपना चैकअप कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन किया और कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चे मायने में परमपिता परमात्मा की सेवा है और हम सभी को आगे बढक़र समाजहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने उदयपुर के तारा संस्थान एवं श्री हर्ष मानव सेवा ट्रस्ट की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुण्य कार्य करके उन्होंने जो कार्य किया है, इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने की भी अपील की। इस मौके पर मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के बच्चों ने अपनी परफोरमेंस दिखाई और आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। ट्रेनिंग सेन्टर के संचालक रतन नागर ने कहा कि उनके संस्थान से कोचिंग पाकर बच्चे आज राज्य एवं नेशनलस्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। श्री हर्ष मानव सेवा ट्रस्ट की संचालक श्रीमती राज ने इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उनकी संस्था समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने शिविर में उदयपुर से आई हुई तारा संस्थान की टीम की भी प्रशंसा की। शिविर में किशोर शर्मा, मनीष शर्मा, सचिन, सीताराम वर्मा, बिल्लू मावी, संजीव कुशवाहा, नरेश मेंहदीरत्ता आदि शामिल हुए।