फरीदाबाद(Manoj bhardwaj)…भारतीय जनता पार्टी छत्तीस बिरादरी की पार्टी है, इस पार्टी ने जाति और धर्म से उठकर हमेशा विकास की बात की है। कुछ लोग हैं जिन्होंने अब तक सिर्फ भाई-भतीजावाद को फैलाया है आज वो जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अब यह पब्लिक को चुनना है कि वह विकास के साथ है या भाई भतीजावाद के । यह कहना था हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल का। गोयल बाड़ मोहल्ले में आयोजित सभा में वार्ड 30 से बीजेपी के पार्षद उ मीदवार सुभाष आहूजा के लिए वोट मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ फरीदाबाद को लूटने का काम किया है लेकिन बीजेपी की सरकार इस शहर को स्मार्ट बनाना चाहती है। आपने केंद्र में और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाई अब फरीदाबाद में भी बीजेपी की सरकार बना कर विकास को गति प्रदान करें। इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी सुभाष आहूजा को बड़े बहुमत से जिताकर पार्षद बनाएं और फरीदाबाद के विकास में अपना योगदान दें। इस मौके पर मार्केट कमेटी के प्रधान पंडित मुकेश शास्त्री, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बब्ली, प्रवेश मेहता, राजकुमार राज, राजेश अरोड़ा, ब्रह्मप्रकाश गोयल, प्रेम सैनी, हरिचंद, रामाचंद, बालेराम, मुनिराम, ज्ञानदास भगतजी, किशनचंद, हरिचंद, ओमप्रकाश शास्त्री, अनीता पाराशर, पं.लच्छीराम, बंसीलाल, रौशनलाल नंबरदार, त्रिवेदी महावीर, संजय, लीखी राम, अमीचंद, ठाकुर भीम, राजेश पाराशर, विजय पाराशर, सुंदर, गिरीराज बाडिय़ा, मुकेश, सुरेश पहलवान, कृष्ण पहलवान, राकेश शर्मा, जय सिंह पहाडिय़ा, गोपीचंद, ज्ञानचंद, ओमी दरोगा, रोशन नंबरदार आदि उपस्थित थे।