जापान के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी महीन इलेक्ट्रॉनिक ‘त्वचा’ को विकसित किया है, जिसको शरीर पर चिपकाए जाने के बाद ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकेगा। चलिये जानें क्या है ख़बर –
शोधकर्ताओं के अनुसार उनका मकसद ऐसी ‘त्वचा’ का विकास करना है, जिससे सर्जरी के दौरान शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को मापना संभव हो पाए। साइंस एडवांसेज़ पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार लोगों पर किए गए परीक्षणों में पाया गया कि ‘त्वचा’ के माध्यम से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का स्थिर माप ले पाना संभव है।
दरअसल इसमें माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे होते हैं, जो शरीर पर लगने के बाद लाल, नीले और हरे रंग की रोशनी पैदा करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिक अब ऐसे तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिससे शरीर पर नंबरों और अक्षरों के जरिए स्वास्थ्य के बारे में पता किया जा सके।
दरअसल इसमें माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे होते हैं, जो शरीर पर लगने के बाद लाल, नीले और हरे रंग की रोशनी पैदा करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिक अब ऐसे तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिससे शरीर पर नंबरों और अक्षरों के जरिए स्वास्थ्य के बारे में पता किया जा सके।