फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के दो गांवों पन्हेड़ा खुर्द व पन्हेड़ा कलां का जल्द सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इन गांवों में रुके हुए विकास कार्य भी जल्द पूरी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही गांवों को प्रदेश के उद्योगमंत्री मंत्री विपुल गोयल द्वारा को गोद लेने की घोषणा की गई थी, जिसके तहत इन गांवों में विकास कार्याे हेतु एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजे जा चुके है, जल्द ही ग्रांट आने पर यहां समुचित विकास कार्य करवाए जाएंगे। श्री शर्मा आज क्षेत्र के गांव पन्हेड़ा खुर्द में 20 लाख के विभिन्न विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री शर्मा ने गांव के बुजुर्गाे से गांव में श्मशान घाट की चार दीवारी व सौंदर्यीकरण व गांव की गलियों, दलित चौपाल निर्माण का नारियल फुड़वाकर उद्घाटन करवाया। इस मौके पर गांव की मौजिज सरदारी ने विधायक टेकचंद शर्मा को सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से क्षेत्र में विकास कार्याे का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है, जो आने वाले दो वर्षाे तक बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र का कोई गांव व क्षेत्र विकास से अधूरा नहीं रहेगा और सभी जगह समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है, जिसके चलते आने वाले समय में पृथला क्षेत्र विकास के मामले में फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होनें ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी वैरभाव भुलाकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याे में अपना सहयोग दें और आपसी एकता को बढ़ावा दे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, उप मण्डल अधिकारी प्रदीप शर्मा, कनिष्क अभियंता जगपाल, उप चैयरमैन ब्लॉक समीति बिजेन्द्र शर्मा, मनोज सरपंच, राम कुमार शर्मा, चेतराम, रवि, नेतराम, गौपाल, लेखी, मनी पूर्व सरपंच, पठान मैम्बर, देवदत मैम्बर, नारायण, पप्पू, चौ. गिर्राज, चौ. लक्ष्मण, अमर सिंह मैम्बर, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।